Mohd.Imran
Part of Article - Mohd.Imran
नाम : मौ. इमरान पद : प्रदेश सचिव,लोहिया वाहिनी लखनऊनवप्रवर्तक कोड : 71183017परिचय :मोहम्मद इमरान एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. इनके
राजनीतिक जीवन का प्रारंम्भ सन 2008 में हुआ, जब उन्होंने स्वयं को एनएसयूएआई में
जोड़ा. समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होने के कारण वह वर्तमान में
समाजवादी पार्टी की लोहियावाहिनी संस्था के प्रदेश सचिव पद पर कार्यरत हैं. इनका निवास स्थान लखीमपुरखीरी है. इन्होंने लखनऊ
यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त की. एनएसयूएआई से जुड़ने के पश्चात ही इनका
राजनीतिक पटल पर आगमन हुआ. स्वयं की शिक्षा और जीवन में आई हुयी कठिनाइयों को
देखकर उन्होंने निश्चय किया कि वह कठिनाइयों में फंसे लोगों की सहायता
करेंगे.राजनीति में आने का
उद्देश्य :स्वयं अनुभवित परेशानियों को किसी अन्य व्यक्ति
को न सहना पड़े, इसी इच्छा से उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. राजनीति
में आने का उनका मुख्य उद्देश्य समाजसुधार की भावना व समाज सेवा करना था. इनके विचारों के अनुसार, वह सभी को एक साथ लेकर
चलना चाहते थे, इसी कारण उन्होंने व्यापार के मार्ग को चुना, जिससे कि अधिकतम
लोगों को साथ में लेकर चला जा सक...